भारत के साथ सामरिक साझेदारी मजबूत करने की है आवश्यकता: अमेरिकी सांसद

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 01:00 PM (IST)

वाशिंगटन, दो जुलाई (भाषा) अमेरिकी सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्य एवं अमेरिकी सांसद टैमी डकवर्थ ने भारत के साथ अमेरिका की सामरिक साझेदारी मजबूत करने और क्षेत्रीय स्थिरता को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया है।

डकवर्थ ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ बुधवार को बातचीत के बाद कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से उबरने की दुनिया की कोशिशों के बीच हिंद-प्रशांत में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने और राजदूत संधू ने दोनों देशों के बीच संबंधों और भविष्य में मिलकर काम करने के अवसरों को लेकर आज सकारात्मक बातचीत की।’’ डकवर्थ ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘मैं हमारी सामरिक साझेदारी को मजबूत करने और क्षेत्रीय स्थिरता को प्रोत्साहित करने के लिए राजदूत संधू के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक हूं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News