कोविड-19: आईएमएफ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था के अनुमान को घटाया

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 07:35 PM (IST)

वाशिंगटन, 24 जून (एपी) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के होने वाले आर्थिक नुकसान का जो अनुमान उसने दो महीने पहले लगाया था, वास्तविक नुकसान उससे अधिक गंभीर हो सकता है। इसके साथ ही आईएमएफ ने इस साल वैश्विक वृद्धि के अपने पूर्वानुमान में उल्लेखनीय कमी की है।

आईएमएफ द्वारा बुधवार को जारी अनुमानों के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था में इस साल 4.9% की कमी होगी, जबकि अप्रैल में अपनी पिछली रिपोर्ट में उसने तीन प्रतिशत कमी का अनुमान जताया था। दूसरे विश्व युद्ध के बाद वृद्धि में यह सबसे अधिक वार्षिक कमी होगी।
आईएमएफ का अनुमान है कि इस साल अमेरिका की जीडीपी आठ प्रतिशत घट जाएगी, जबकि अप्रैल में 5.9 प्रतिशत कमी का अनुमान जताया गया था।

आईएमएफ ने कहा कि महामारी कम आय वाले घरों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रही है और इससे गरीबी को कम करने के प्रयासों को तगड़ा झटका लगेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News