पाकिस्तान के मंत्री ने लोगों से कोरोना वायरस से निपटने में अनुशासन दिखाने का अनुरोध किया

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 09:16 PM (IST)

इस्लामाबाद, छह जून (भाषा) पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को, लोगों से कोरोना वायरस से निपटने में अनुशासन दिखाने और आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। पाकिस्तान में लगभग 94,000 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

योजना मंत्री असद उमर ने यहां मीडिया से कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के जरूरी कदम उठाए जाने चाहिये, जोकि आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करना और जीवन शैली में बदलाव करना हैं।

उन्होंने कहा, ''''मैं सभी लोगों से पहले की तरह अनुशासन दिखाने का अनुरोध करता हूं। कई हफ्तों तक हमने देखा कि लोगों ने बहुत हद तक अनुशासन दिखाया और दिशा-निर्देशों का पालन किया, लेकिन पिछले हफ्ते ईद के बाद से ऐसा नहीं किया जा रहा।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News