चीन की हुआवे पर अमेरिकी कार्रवाई के लपेटे में उसकी भारतीय अनुषंगी भी

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 12:48 AM (IST)

वाशिंगटन 19 मई (भाषा) चीन की दूरसंचार प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवे के खिलाफ अमेरिका की ताजा कार्रवाई के लपेटे में भारत की उसकी अनुषंगी इकाई भी आ गयी है।

अमेरिका ने हुआवे पर पाबंदी बढ़ा दी है ताकि वह अमेरिका के साथ कारोबर न कर सके। ट्रम्प सरकार का मानना है कि चीन का नेतृत्व 5जी प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए चर्चित इस कंपनी का इस्तेमाल अपने सामरिक उद्येश्यों के लिए कर रहा है।

अमेरिकी संघीय पंजिका में मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में हुआवे और अमेरिका से बाहर की उसकी अनुषंगी कंपनियों को प्रतिबंधित सूची में रखा गया है। अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि इन इकाइयों की गतिविधियों से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और उसकी विदेश नीति के लिए बड़ा खतरा है।
इन कंपनियों की सूची में हुआवे टेक्नॉलॉजीज इंडिया प्रा.लि. का नाम भी है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने पिछल सप्ताह एक बयान में कहा था, ‘हुआवे अविश्वसनीय विनिर्माण कंपनी है । यह चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी का हथियार है और उसके संकेत पर चलती है।''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News