क्लिंटन-लेविंस्की का प्रेम प्रसंग उजागर करने वाली लिंडा ट्रिप का कैंसर से निधन

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 07:40 PM (IST)

वाशिंगटन, नौ अप्रैल (एएफपी) अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के बारे में मोनिका लेविंस्की की रोमांटिक बातों को गुप्त तरीके से रिकॉर्ड कर इस प्रेम प्रसंग को उजागर करने वाली लिंडा ट्रिप का 70 साल की उम्र में निधन हो गया ।

ट्रिप के पूर्व वकील जोसेफ मुर्था ने उनके निधन की पुष्टि की। परिवार के लोगों ने कहा कि बुधवार को उनका निधन हो गया । वह अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित थीं ।

ट्रिप उस समय अमेरिका के रक्षा विभाग में अधिकारी के तौर पर काम करती थीं । उस समय उनके साथ काम करने वाली लेविंस्की ने ओवल ऑफिस में क्लिंटन के साथ चल रहे अपने प्रेम प्रसंग के बारे में उन्हें बताया था ।


बातचीत को ट्रिप ने गुप्त तरीक से रिकार्ड कर लिया था। लेविंस्की ने इसमें क्लिंटन के साथ अपने संबंधों की बात कही थी।


ट्रिप यह रिकॉर्डिंग अभियोजक केन स्टार के पास लेकर गयी थी जिसके बांद जांच शुरू हुई थी।


एएफपी आशीष दिलीप दिलीप 0904 1932 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News