इसराईल में तीसरे लॉकडाउन दौरान नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 04:31 PM (IST)

यरुशलमः इसराईल  में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ सप्ताहांत में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने लंबे समय से प्रधानमंत्री पद पर काबिज़ नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि वह कोरोना वायरस संकट से कथित रूप से सही तरह से नहीं निपट पाए और प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की। यह प्रदर्शन शनिवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास के पास एक चौक पर हुए और ऐसे समय में हुए हैं जब देश लॉकडाउन के तीसरे चरण में हैं।

 

नेतन्याहू के खिलाफ इस हफ्ते सुनवाई शुरू होनी थी लेकिन देश में कड़े प्रतिबंधों की वजह से उसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। नेतन्याहू पर रिश्वत लेने, धोखाधड़ी करने और विश्वासघात करने के आरोप हैं। हालांकि प्रधानमंत्री ने कुछ भी गलत करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें मीडिया, कानून प्रवर्तक और न्यायिक अधिकारियों ने निशाना बनाया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इन आरोपों के मद्देनजर नेतन्याहू देश का उचित तरीके से नेतृत्व नहीं कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News