म्यामांर  जेल से भाग गए दर्जनों कैदी

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 06:22 PM (IST)

नेपिएडाः रविवार को म्यांमार की एक जेल से दर्जनों कैदी फरार हो गए। जेल में कैदियों ने डिलीवरी ट्रक अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक की सहायता से 40 से अधिक कैदी जेल का गेट तोड़ कर भाग गए। म्यामांर पुलिस फरार कैदियों की तलाश में जुटी हुई है। कुल फरार हुए 41 कैदियों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना रविवार सुबह पूर्वी कारन राज्य की ह्पा-अन जेल में हुई। कैदियों ने जेल में मौजूद एक ट्रक पर कब्जा कर लिया। स्थानीय अधिकारी खिन थेट मार ने बताया कि कैदियों ने एक जेल अधिकारी पर हमला भी किया और ट्रक लेकर जेल से भाग गए। 

खिन थेट मार नेके मुताबिक ट्रक निर्माण कार्य के लिए रेत व पत्थर लेकर या फिर वहां से कूड़ा-कचरा उठाने गया होगा। खिन थेट मार ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि कोई अपने गांव में अजनबी लोगों को देखे तो इस बात की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News