PM मोदी को एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मान, इथियोपिया ने दिया सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ग्रेट ऑनर निशान’
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 11:26 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। अफ्रीकी देश इथियोपिया ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान पीएम मोदी को मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को दिया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी अब तक दुनिया के अलग-अलग देशों से करीब 28 सर्वोच्च नागरिक सम्मान हासिल कर चुके हैं।
इथियोपिया पहुंचने पर भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर जॉर्डन से इथियोपिया पहुंचे। राजधानी अदीस अबाबा में राष्ट्रीय महल में उनका औपचारिक और भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले एयरपोर्ट पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने खुद पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
एक खास और दोस्ताना पहल के तहत प्रधानमंत्री अबी अहमद पीएम मोदी को अपनी निजी कार में होटल तक लेकर गए। रास्ते में उन्होंने पीएम मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया, जो पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था। इसे दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है।
भारतीय समुदाय ने किया जोशीला स्वागत
पीएम मोदी के अदीस अबाबा पहुंचते ही वहां रह रहे भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला। होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक जमा हुए और तिरंगा लहराते हुए ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस दौरान माहौल पूरी तरह उत्सव जैसा नजर आया।
द्विपक्षीय रिश्तों को मिलेगा नया बल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे इथियोपिया के नेतृत्व के साथ बातचीत को लेकर उत्साहित हैं और व्यापार, निवेश, विकास सहयोग, तकनीक और रणनीतिक साझेदारी जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को और मजबूत करना चाहते हैं। कई वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का इथियोपिया दौरा हुआ है, जिसे दोनों देशों के संबंधों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
भारत की वैश्विक साख और मजबूत
इस सम्मान के जरिए एक बार फिर यह साफ हुआ है कि भारत धीरे-धीरे वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक शक्ति के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। पीएम मोदी को मिल रहे लगातार अंतरराष्ट्रीय सम्मान भारत की बढ़ती कूटनीतिक ताकत और वैश्विक प्रभाव को दर्शाते हैं।इथियोपिया का यह सर्वोच्च सम्मान भारत-अफ्रीका रिश्तों को नई ऊंचाई देने वाला माना जा रहा है।
