नेपाल में सियासी भूचाल: कम्युनिस्ट पार्टी से बाहर हुए प्रधानमंत्री केपी ओली, सदस्यता रद्द

punjabkesari.in Sunday, Jan 24, 2021 - 07:59 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को कम्युनिस्ट पार्टी से हटा दिया गया है। साथ ही उनकी सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने स्प्लिन्टर समूह के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ के हवाले से इसकी पुष्टि की है। बता दें कि ओली के खिलाफ पार्टी में काफी समय से बगावत के सुर बुलंद हो रहे थे।


प्रचंड ने ओली के खिलाफ शुक्रवार को किया था प्रदर्शन
इससे पहले एनसीपी के अलग गुट के नेता पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने शुक्रवार को राजधानी काठमांडो में एक बड़ी सरकार विरोधी रैली निकाली थी। इस रैली में उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा संसद को अवैध तरीके भंग किए जाने से देश की संघीय लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा था कि ओली ने न केवल पार्टी के संविधान और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है बल्कि नेपाल के संविधान की मर्यादा को भी क्षति पहुंचाई है और लोकतांत्रिक प्रणाली के विरुद्ध काम किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News