इस राष्ट्रपति की बेटी ने यूएन सभा में किया एेसा काम, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 03:30 PM (IST)

नई दिल्ली: यूएन जनरल असेंबली की इस साल की मीटिंग में कई मुद्दे सुर्खियों में हैं लेकिन इस मीटिंग में एक मजेदार वाक्या घटा। जानकारी ममुताबिक, यूएन में अजरबैजान के राष्ट्रपति इलहम अलिएव जब 1992 की नगोरनो-कराबख वॉर में हुए नरसंहार के बारे में स्पीच दे रहे थे तो उनके सामने बैठीं उनकी पत्नी मेहरीबान और बेटी लेला अलिएव(33)स्पीच को पहले बड़े ध्यान से सुन रही थीं।
PunjabKesariलेकिन स्पीच के करीब 2 मिनट बाद ही उनकी बेटी लेला अपने फोन को निकाल कर उससे सेल्फी लेने लगी और न्यूयॉर्क हॉल में लगे कैमरे में उसकी सारी हरकतें कैद होकर दुनियाभर में लाइव टेलिकास्ट हो गई।
PunjabKesariसोशल मीडिया पर लेला की सेल्फी लेती फोटोज वायरल होते ही लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लेला को बिगड़ैल अमीर लड़की बताया और वहीं एक और यूजर ‘झांडोस’ ने लेला की इस हरकत को उनकी फैमिली के लिए शर्मनाक बताया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News