पाक राष्ट्रपति ने कहा Valentine Day न मनाएं, ये इस्लामी परंपरा का हिस्सा नहीं (Pics)

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 05:00 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में वेलेंटाइन डे की सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है। पाक में वेलेंटाइन डे को ''इस्लाम विरोधी'' बताते हुए लोगों से इसे न मनाने की अपील की जा रही है । जानाकारी के मुताबिक जमात-ए-इस्लाम के जिला सदस्य खालिद वाकस चमकानी ने पेशावर में वैलेंटाइन डे पर रोक का प्रस्ताव पेश किया । इस्लामाबाद में एक मौलवी मौलाना मोहम्मद आमिर का कहना है कि वेलेंटाइंस डे जैसे आयोजनों के लिए इस्लाम में कोई जगह नहीं है ।

ऊधर पाक के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने खुद लोगों से कहा है कि वो वेलेंटाइन डे न मनाएं क्योंकि ये इस्लामी परंपरा का हिस्सा नहीं है बल्कि पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा है । वेलेंटाइंस डे का हमारी संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है और इससे बचना चाहिए।" इससे पहले पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली ख़ान ने भी इस्लामाबाद में प्रशासन को हिदायत दी कि वेलेंटाइंस डे के सभी कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए । स्थानीय प्रशासन ने पुलिस अफ़सरों से कहा है कि वे किसी भी दुकान को वैलेंटाइन डे को बढ़ावा देने वाली चीजें बेचने की इजाज़त न दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News