फलस्तीन के राष्ट्रपति ने यरूशलेम को मान्यता पर अमेरिका को दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 11:05 AM (IST)

रामल्ला: फलस्तीन ने इस्राइल की राजधानी के रूप में यरूशलेम को मान्यता देने पर अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि यह मध्य-पूर्व में शांति के अमेरिकी प्रयासों के लिए बड़ा झटका होगा। गौरतलब है कि इस सप्ताह के अंत में अमेरिका के संभावित कदम के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने के फलस्तीनी राजनयिकों के प्रयासों के बीच राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उक्त टिप्पणी की है। 

सरकारी संवाद समिति ‘वाफा’ की खबर के अनुसार अरब सांसदों के समूह के साथ बातचीत में अब्बास ने कहा कि यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने या फिर अमेरिकी दूतावास को यरूशलेम  ले जाने का अमेरिका का कोई भी प्रयास भविष्य में शांति प्रक्रिया को खतरे को दर्शाता है और यह फलस्तीनियों, अरब और अंतरराष्ट्रीय समुदाय सभी को अस्वीकार्य है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संभवत: इस सप्ताह यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देंगे।  

इस्राइल यरूशलेम को अपनी राजधानी मानता है और उसके प्रधानमंत्री कार्यालय, सुप्रीम कोर्ट और संसद सहित सभी महत्वपूर्ण कार्यालय इसी पवित्र शहर से काम करते हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि शहर का यह दर्जा शांति वार्ता के जरिए तय होना चाहिए। फलस्तीन पूर्वी यरूशलेम को अपनी राजधानी मानता है, जिसपर इस्राइल ने 1967 में कब्जा कर लिया था। अब्बास के प्रवक्ता नबिल अबु रदेनेह ने कहा कि यरूशलम पर अमेरिकी कदम के विरोध में समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रपति ने शनिवार को अरब और विश्व नेताओं से बातचीत की है।  उन्होंने बताया कि अब्बास मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, कतर, कुवैत और फ्रांस के नेताओं के साथ संपर्क में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News