इमरान- ग्राहम  मुलाकात दौरान सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी से पाक सीनेट नाराज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 04:56 PM (IST)

इस्लामाबादः प्रधानमंत्री इमरान खान और शीर्ष अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम की मुलाकात के दौरान हुए अपमान को लेकर पाकिस्तानी संसदीय पैनल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है । इस बैठक मेंग्राहम के निजी सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी को लेकर देश के लिए अपमानजनक बताया जा रहा है। बता दें कि साउथ कैरोलिना के रिपब्लिकन सीनेटर ग्राहम ने रविवार को इमरान खान से मुलाकात की थी।

डॉन अखबार में मंगलवार में प्रकाशित खबर के अनुसार स्थायी समिति के अध्यक्ष और गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि सदस्य जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खान के साथ ग्राहम की मुलाकात के दौरान उनके सुरक्षाकर्मी को वहां मौजूद रहने की अनुमति क्यों दी गई। मलिक ने गृह सचिव को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश भी दिया है। मलिक ने कहा कि खान के साथ ग्राहम की मुलाकात के दौरान अमेरिकी सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी देश के लिए अपमानजनक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News