गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति होगी तेज, इजराइली जांच बाद रोजाना पहुंचेंगे 600 ट्रक

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 07:34 PM (IST)

International Desk: युद्ध से तबाह हो चुके गाजा में संघर्षविराम समझौते के तहत सहायता सामग्री की आपूर्ति तेज करने की तैयारियां जारी हैं। गाजा में मानवीय सहायता की जिम्मेदार इजराइली रक्षा इकाई सीओजीएटी ने कहा कि समझौते के अनुसार रविवार को गाजा पट्टी में पहुंचने वाली सहायता की मात्रा बढ़कर लगभग 600 ट्रक प्रतिदिन हो जाने की उम्मीद है। मिस्र ने कहा है कि वह रविवार को 400 ट्रक सहायता सामग्री गाजा भेज रहा है। इन ट्रकों की इजराइली सेना जांच करेगी, उसके बाद ही इन्हें अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

 

एसोसिएटेड प्रेस की वीडियो फुटेज में दिखाया गया कि दर्जनों ट्रक मिस्र की ओर से रफह सीमा क्रॉसिंग कर रहे थे। मिस्र के रेड क्रिसेंट ने कहा कि इन ट्रकों में दवाइयां, टेंट, कंबल, खाना और ईंधन है। ये ट्रक निरीक्षण के लिए केरम शालोम क्रॉसिंग के क्षेत्र में भेजे जाएंगे, जहां इजराइली सैनिक उनकी जांच करेंगे। हाल के महीनों में, जितनी सहायता सामग्री जरूरत है उसमें से संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगी केवल 20 प्रतिशत जरूरी सहायता ही गाजा पहुंचा पाए हैं, जिसकी वजह लड़ाई, सीमा बंद होना और इजराइली पाबंदियां हैं।

 

इजराइल के बढ़ते हमलों और मानवीय सहायता पर लगी पाबंदियों ने एक भूख संकट पैदा कर दिया है, जिसमें गाजा के कुछ हिस्सों में अकाल की स्थिति बन गई है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि लगभग 1,70,000 मीट्रिक टन भोजन, दवाइयां और अन्य मानवीय सहायता गाजा भेजे जाने के लिए तैयार है और इसके लिए इजराइल की अनुमति की प्रतीक्षा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News