दक्षिणी फ्रांस में लगातार दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित, आगजनी की आशंका से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:17 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के कई हिस्सों में लगातार दूसरे दिन बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी प्रभावित हुए। रविवार को नीस शहर और उसके आसपास के इलाकों में देर रात बिजली चली गई और करीब 45,000 घर अंधेरे में डूब गए।
बिजली गुल, ट्राम-हवाई अड्डा भी प्रभावित
बिजली कटौती शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे शुरू हुई। इससे न सिर्फ घरों में अंधेरा छा गया, बल्कि नीस शहर की ट्राम सेवाएं भी ठप हो गईं और कुछ समय के लिए नीस कोट डी ज़ूर हवाई अड्डे की बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। बिजली वितरण कंपनी Enedis ने बताया कि रविवार सुबह 5:30 बजे तक बिजली पूरी तरह बहाल कर दी गई।
आगजनी का संदेह, पुलिस जांच में जुटी
अधिकारियों को आशंका है कि यह बिजली आपूर्ति बाधित होने की घटना आगजनी (arson) का नतीजा हो सकती है। पुलिस ने बताया कि बिजली के बुनियादी ढांचे में संदिग्ध तरीके से आग लगाई गई है, जिसकी वजह से नेटवर्क क्षतिग्रस्त हुआ।
इस घटना की जांच की जा रही है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या नीस, कैग्नेस-सुर-मेर और सेंट-लॉरेंट-डु-वार में हुई बिजली कटौती का संबंध शनिवार को कान शहर में हुई बिजली गुल होने की घटना से है। शनिवार को भी आल्प्स मैरीटाइम्स विभाग के दो प्रमुख बिजली प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया गया था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह एक सुनियोजित साजिश हो सकती है।
कान फिल्म महोत्सव भी हुआ प्रभावित
शनिवार को बिजली कटौती का असर विश्वविख्यात कान फिल्म महोत्सव पर भी पड़ा। कार्यक्रमों में व्यवधान उत्पन्न हुआ और आयोजकों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। इस दिन लगभग 1.6 लाख घरों की बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी। अधिकारियों को लगता है कि उस दिन की घटना भी आगजनी का ही नतीजा हो सकती है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
लगातार दो दिनों में बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से फ्रांसीसी सुरक्षा एजेंसियां और सरकार सतर्क हो गई हैं।
-
पुलिस और फॉरेंसिक टीम्स ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया है।
-
साइबर और आतंकी गतिविधियों से भी इंकार नहीं किया जा रहा है, हालांकि फिलहाल प्राथमिक जांच में आगजनी की ही पुष्टि हो रही है।
-
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।