''विनाश से सिर्फ एक कदम दूर दुनिया''

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 10:41 AM (IST)

सैंटियागोः पोप फ्रांसिस ने पूरी दुनिया पर परमाणु युद्ध का संकट  बताते कहा कि पूरी दुनिया परमाणु युद्ध से केवल कदम की दूरी पर है और एक छोटी सी गलती तबाही मचा सकती है। पोप ने चिली और पेरू के दौरे की शुरुआत से पहले यह बात कही। उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने के बाद चिली में एक कैथोलिक गिरजाघर विवादों में है।PunjabKesariउत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में लगातार किए कई परमाणु परीक्षणों से उत्पन्न परमाणु युद्ध के खतरे और अमरीका के हवाई में पिछले सप्ताह फैली मिसाइल हमले की अफवाह पर सवाल किए जाने पर उन्होंने  कहा, 'मुझे लगता है कि हम विनाश के कगार पर हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं इससे काफी डरा हुआ हूं। केवल एक गलती स्थिति को बिगाड़ सकती है।' पोप बनने के बाद चिली की यह उनकी पहली यात्रा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News