पेशावर में पुलिस अधिकारी व सुरक्षा कर्मी की गोली मारकर हत्या
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 04:42 PM (IST)
 
            
            पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर शहर में एक पुलिस उपनिरीक्षक और उनके सुरक्षा कर्मी की बृहस्पतिवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने उनकी कार पर गोलीबारी की, जो ज़ाहिर तौर पर लक्षित हत्या का मामला है।
पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक शकील खान पेशावर के एक थाने के प्रभारी (एसएचओ) थे और नियमित गश्त पर थे, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी कार पर घात लगाकर अंधाधुंध गोलीबारी की। एसएचओ और उनके सुरक्षा कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।
हमले को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। पिछले कुछ महीनों के दौरान अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर हमले बढ़े हैं।

 
                     
                            