अमरीकन पुलिस का पाकिस्तानी दूतावास पर छापा

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 12:14 PM (IST)

वॉशिंंगटनः  ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को हुए आतंकी हमले को लेकर अमरीका मेंन्यूयाक  स्थित पाकिस्तानी दूतावास में  पुलिस ने  छापे मारे। हालांकि, पाकिस्तान ने पुलिस के इस कदम को शर्मनाक बताया है। @PakEmbassyUN ने ट्वीट किया है, ‘यह शर्मनाक है कि फैडरल पुलिस ने ओहिया हमले को लेकर न्यूयार्क में हमारे दूतावास में सर्च ऑपरेशन किया है। इसके साथ ही पुलिस ने हमारे दूतावास से कुछ कागजात भी जब्त किए हैं।’ 

बता दें, सोमवार को ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में एक सोमाली मूल के स्टूडेंट ने हमला करके 11 लोगों को घायल कर दिया था। पुलिस ने बाद में हमलावर छात्र को गोली मारकर ढेर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर छात्र करीब 7 साल तक पाकिस्तान में रहा है। 18 वर्षीय हमलावर की पहचान अब्दुल रजाक अली के रूप में हुई है, जो कि सोमाली शरणार्थी है। उसने अपने परिवार के साथ 2007 में अपना देश छोड़ दिया था और पाकिस्तान में रहने लगा। उसके बाद 2014 में अमरीका में लीगल पर्मानेंट रेजिडेंट के तौर पर आ गया। यह जानकारी एनबीसी न्यूज ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से दी है।

ओहियो से पहले वह अस्थिर तौर पर डलास में रह रहा था। अली ने ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक भीड़ में अपनी कार घुसा दी थी और वहां पर चाकू से लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारकर ढेर कर दिया। जांचकर्ता इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या यह अली द्वारा आंतकी हमला था। अली ने एक बार मुस्लिमों के चित्रण को लेकर मीडिया की भी आलोचना की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News