पाकिस्तान में हिंदू युवक की हत्या के आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 04:57 PM (IST)

पेशावर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इस सप्ताह की शुरुआत में मुठभेड़ के दौरान एक हिंदू लड़के की हत्या करने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मीडिया में बृहस्पतिवार को आई एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के मुताबिक, मृतक के पिता ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि उनके बेटे कमल किशन को पुलिस अधिकारी ने बिना किसी कारण के गोली मारी, जिसके बाद आरोपी फरमान शाह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
प्राथमिकी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की शादी के लिए उनका बेटा अपने मित्र अनिल के साथ किसी से पैसे लेने गया था और इसी दौरान एक मई की रात को घर वापस लौटने के दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोप है कि अनिल को अलग जगह ले जाया गया जबकि कमल को फरमान ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता के वकील बाबर मिर्जा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्य स्पष्ट हो जाएंगे।