पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए प्रदर्शनकारियों ने दागे गोले, 1 अमरीकी सहित 6 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 03:55 PM (IST)

मसायाः निकारागुआ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए मोर्टार से गोले दागे, जिसमें एक अमेरिकी नागरिक सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। विपक्ष ने नये सिरे से राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के इस्तीफे की मांग की। हालांकि, पिछले चार दशक से मध्य अमेरिकी देश की राजनीति में दबदबा रखने वाले व्यक्ति ओर्टेगा सात सप्ताह से चल रही सरकार विरोधी प्रदर्शनों को खारिज कर दिया। 
PunjabKesari
इस प्रदर्शन के दौरान अब तक 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और यह लगातार ङ्क्षहसक होता जा रहा है। एक समय ओर्टेगा के वामपंथी सैंडिनिस्टा आंदोलन के समर्थन का गढ़ रहे मसाया शहर में निवासियों ने दंगा विरोधी पुलिस को रोकने और खुद की सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगा रखे हैं। निकारागुआ एसोसिएशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ ह्यूमन राइट (एएनपीडीएच) के मुताबिक शहर में 15 वर्षीय एक लड़के सहित पांच लोग मारे गये हैं। संगठन के प्रमुख अल्वरो लीवा ने बताया कि मारे गए लोगों में पुलिस का एक खुफिया अधिकारी भी शामिल है।        
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News