मिस्र में बस पर हमले के बाद पुलिस ने 40 'आतंकियों' को किया ढेर

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 12:37 AM (IST)

काहिरा: मिस्र में शनिवार को गीजा और उत्तरी सिनाई में पुलिस छापेमारी के दौरान कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए। गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि गीजा और उत्तरी सिनाई में छापेमारी के दौरान कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए हैं। 
PunjabKesari
बयान के अनुसार दो स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें गीजा में पुलिस कार्रवाई में 30 और अशांत उत्तरी सिनाई प्रांत की राजधानी अल अरिश में 10 आतंकवादी ढेर हुए। गीजा में एक बस पर शुक्रवार को सड़क के किनारे बम हमले के बाद पुलिस ने छापेमारी की। बस पर बम हमले में तीन वियतनामी पर्यटक और मिस्र का एक टूर गाईड की मौत हो गई थी। 
PunjabKesari
छापेमारी के दौरान बम बनाने की सामग्री, बारूद और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये गए। गौरतलब है गीजा के हरम जिले के मैरीयोटिया सड़क किनारे पर्यटक बस पर स्थानीय समयानुसार शाम छह बजकर 15 मिनट पर बम हमला हुआ। बस में 14 वियतनामी पर्यटक सवार थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News