लंदन में PoK के लोगों ने मनाया ब्लैक डे, पाक के खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 01:15 PM (IST)

लंदनः लंदन में पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लोगों ने  ब्लैक डे मनाया व पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर पाक के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों से PoK और गिलगिट बाल्टिस्तान छोड़न की मांग की। लोगों ने पाकिस्तान सेना के विरोध में नारे भी लगाए। बता दें कि पाकिस्तान ने 1947 में इस क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।
PunjabKesari
जम्मू कश्मीर नेशनल अवामी पार्टी के अध्यक्ष सजद राजा ने कहा कि वे 1947 को जम्मू-कश्मीर  पर हुए पाकिस्तानी हमले के विरोध में यहां एकत्रित हुए हैं।  सजद ने कहा वे दुनिया को संदेश देना चाहते हैं कि इस तरह की गतिविधि और क्रूरता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि वे पाक के जुल्मों से डर कर  कभी हार नहीं मानेंगे और जम्मू राज्य में पाकिस्तानी कब्जे के खिलाफ  संघर्ष  जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि  पाकिस्तान की साजिश  के परिणामस्वरूप कश्मीर में भारतीय हस्तक्षेप हुआ। इसके परिणामस्वरूप कश्मीर, भारत और पाकिस्तान के बीच बंट गया था। इस विभाजन का मूल कारण 22 अक्तूबर है, जो इस्लाम और भाईचारे के नाम पर किया गया था। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News