नेपाल : PM प्रचंड ने 3 उप प्रधानमंत्री सहित 16 नए मंत्रियों की नियुक्ति की

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 11:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड' ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में तीन उप प्रधानमंत्रियों सहित 16 नए मंत्रियों को शामिल किया। बुधवार को प्रचंड ने अपनी पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) से चार, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) से सात, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी से तीन और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (यूनिफाइड सोशलिस्ट) से दो मंत्रियों को नियुक्त किया।

राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में एक समारोह में नवनियुक्त मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीन उप प्रधानमंत्रियों को भी नियुक्त किया गया है, जिनमें नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) से नारायणकाजी श्रेष्ठ को विदेश मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी से रवि लामिछाने को गृह मंत्रालय और रघुबीर महासेठ को भौतिक अवसंरचना और परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News