शहीदी दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने सिडनी में श्री गुरु अर्जुन देव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 11:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क (रमनदीप सिंह सोढ़ी, सन्नी चांदपुरी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। आज वे सिडनी के Kudos Bank Arena पहुंचे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों के लिए एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है। गुरुजी के जीवन से हम सबकी सेवा करना सीखते हैं। गुरु जी ने दसवंध प्रणाली की शुरुआत की थी। इसी प्रेरणा से गुरुद्वारा साहिब के कई लंगरों ने कोरोना के दौरान यहां लोगों की सेवा की।
साथ ही पीड़ितों की मदद के लिए कई मंदिरों के रसोई घर खोले गए। ऑस्ट्रेलिया में रह रहे और पढ़ाई कर रहे छात्रों ने बड़ी संख्या में लोगों की मदद की है। सामाजिक संस्थाओं ने भी लोगों की मदद की। मोदी ने कहा कि भारतीय चाहे कहीं भी रहें, उनमें मानवीय तत्व मौजूद है। दुनिया भर में जहां कहीं भी आपदा आती है, भारत मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। वह संकट को हल करने के लिए तैयार है।