PM मोदी ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से की मुलाकात

punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2022 - 12:26 AM (IST)

एल्माउः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ यहां सोमवार को मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में भारत तथा यूरोपीय संघ के सहयोग की समीक्षा की। प्रधानमंत्री रविवार से शुरू हुए दो दिवसीय जी7शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं और उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर उर्सला से मुलाकात की। 
PunjabKesari
मोदी ने ट्वीट किया,‘‘यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष और मैंने आज सुबह सार्थक चर्चा की। हमने निवेश संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के तरीकों, जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों, डिजिटल सहयोग को बढ़ावा देने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।'' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भी ट्वीट करके दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात की जानकारी दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News