JF-17 लड़ाकू विमान और तुर्की मिसाइलें! जानें कितनी पावरफुल है बांग्लादेश की आर्मी और वायुसेना

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 06:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : बांग्लादेश में एक अल्पसंख्यक हिंदू नागरिक की मॉब लिंचिंग के बाद भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। राजधानी ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी और भारत विरोधी नारेबाजी की। तनाव बढ़ने के बीच बांग्लादेश अपनी सेना को मजबूत करने पर जोर दे रहा है।

बांग्लादेश की सैन्य रैंकिंग और ताकत
ग्लोबल फायर पावर (Global Fire Power) की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की सेना दुनिया के 145 देशों में 35वें नंबर पर है। हवाई ताकत के मामले में यह 43वें स्थान पर है। बांग्लादेश के हवाई बेड़े में कुल 214 सैन्य विमान शामिल हैं, जिनमें F-7, MiG-29 और Yak-130 जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं। वहीं, सेना के पास 65 हेलीकॉप्टर हैं, लेकिन अटैक हेलीकॉप्टर एक भी नहीं है।

आर्टिलरी और मिसाइल सिस्टम
बांग्लादेश की सेना के पास 56 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 546 टोड आर्टिलरी और 110 रोकेट आर्टिलरी यूनिट्स हैं। इसके अलावा, बांग्लादेश के पास तुर्की निर्मित आधुनिक TRG-300 टाइगर मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (MLRS) भी है। इस सिस्टम में टाइगर मिसाइल और T-122/300 मल्टी-कैलिबर रॉकेट लॉन्चिंग (MBRL) सिस्टम शामिल हैं। इसे 2021 में लगभग 60 मिलियन डॉलर की लागत से खरीदा गया था और कुल तीन बैटरियां इस सिस्टम की हैं। यह मिसाइल सिस्टम 3 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर की रेंज तक निशाना साध सकता है और 300 एमएम के 4 राउंड या 122 एमएम रॉकेट के 40 राउंड इसमें लगाए जा सकते हैं।

पाकिस्तान के JF-17 लड़ाकू विमानों में रुचि
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के JF-17 थंडर लड़ाकू विमान में भी रुचि दिखाई है। इस विमान की मारक क्षमता 3,400 किमी से अधिक है। JF-17 थंडर पाकिस्तान की वायुसेना की मुख्य ताकत माना जाता है। इसका न्यू ब्लॉक-III वर्जन 4.5 जेनरेशन का मल्टीरोल फाइटर है, जिसे चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन और पाकिस्तान एयरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स ने मिलकर विकसित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News