काठमांडू हवाई अड्डे पर 19 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 02:21 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल की राजधानी काठमांडू में 19 लोगों को ले जा रहा विमान रनवे से फिसल तक क्रैश हो गया। इनमें यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। हादसा त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ और अब तक 18 लोगों के शव  बरामद  हो चुके हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान रनवे पर नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह रनवे से फिसल गया। हालांकि, दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।   

 

 हादसा पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुआ। हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने  बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग बुझा दी गई है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं।  बचाव दल और हवाई अड्डे के अधिकारी घटनास्थल पर तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है। घायलों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव दल और हवाई अड्डे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हवाई अड्डा प्राधिकरण और संबंधित एजेंसियों द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है। विस्तृत जांच के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News