Pizza Hut ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार 19,341 फीट पर डिलीवर हुअा पिज्जा(Pics)

punjabkesari.in Friday, May 13, 2016 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्लीः अफ़्रीकी देश तंजानिया में ज़मीन से 19,341 फीट ऊपर स्थित पर्वत किलिमंजारो पर पिज्जा पहुंचाकर पिज्जा हट ने वो कर दिखाया, जो आज तक कोई और न कर सका। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही Pizza-Hut ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया। उनके नाम ‘ Highest altitude pizza delivery on land’ का कीर्तिमान दर्ज हुअा है।

4 दिन में पहुंचा पिज्जा, नहीं हुअा खराब
आपको जान कर हैरानी होगी कि पिज्जा हट के आउटलेट से किलिमंजारो की चोटी तक पिज्जा पहुचाने में कुल 4 दिन लगे। पिज्जा हट ने खास इस डिवीलरी के लिए एक ऐसा पिज्जा बाक्स बैग बनाया था, जिसकी बदोलत इतने समय तक पिज्जा ख़राब नहीं हुआ। पिज्जा हट ने इतनी मेहनत सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं की है।

100 देशों में सेवा देने वाली फूड चेन
दरअसल, तंजानिया में जल्द ही पिज्जा हट का नया आउटलेट लांच होने वाला है, जिसके साथ पिज्जा हट 100 देशों में सेवाएं देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय फूड चेन भी बन जाएगा। इसके साथ ही गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से कमाया गया धन, तंज़ानिया के एक प्राइमरी स्कूल के उत्थान में लगाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News