पाइरेटेड कंटेंट पर लगाम लगाने की तैयारी में Google

punjabkesari.in Wednesday, Nov 07, 2018 - 03:21 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को:  बहुर्चिचत कंपनी गूगल ने बुधवार को कहा कि वह इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को वैध तरीके से गीत, फिल्में और ऐप प्राप्त करने में मदद करने में जुटी हुई है। साथ ही, वह चुराई हुई डिजिटल सामग्री वाली वेबसाइटों के राजस्व पर लगाम कसने की तैयारी में है। गूगल द्वारा जारी 64 पृष्ठों की रिपोर्ट में पाइरेसी के खिलाफ जंग में प्रगति का दावा किया गया है। 

PunjabKesari
हालांकि, गूगल ने कहा कि ‘एड-ऑन’ साफ्टवेयर के रूप में नयी चुनौती मौजूद है, जो गैरकानूनी रूप से कॉपीराइट वाली सामग्री दिखाने के लिए कोडी बाक्स जैसे वैध ‘ओपन सोर्स मीडिया प्लेयर्स’ पर ‘इंस्टाल’ हो सकते हैं। गूगल ने रिपोर्ट में कहा, "कोडी बॉक्स जैसे ओपन सोर्स मीडिया प्लेयर्स पर अवैध स्ट्रीमिंग से लड़ना पाइरेसी के खिलाफ जंग में संतुलित रुख के महत्व और चुनौती, दोनों को दिखाता है।" रिपोर्ट में कहा गया कि पाइरेट्स ने कॉपीराइट वाली सामग्री तक पहुंचने के लिए कोडी बाक्स के लिए ‘एड-ऑन’ बनाए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News