Flight में छूट गई बच्ची की Doll, Pilot ने 6 हजार मील तक की उड़ान भर वापिस लौटाई मासूम की खोई 'गुड़िया'
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 02:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फ्लाइट में अकसर विवादों से भरे मामले सामने आते रहते है लेकिन इस बार दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है। एक पायलट ने 9 साल की बच्ची के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए करीब 6 हजार मील तक प्लेन फ्लाई किया जिसके बाद हर तरफ इस पायल की तारिफ हो रही है।
दरअसल, एक 9 साल की बच्ची की उड़ान के दौरान फ्लाइट में उसकी Doll छूट गी थी। जिसके बाद पायलट ने करीब 6 हजार मील तक प्लेन उड़ाकर टोक्यो से टेक्सास तक का सफर पूरा किया और बच्ची को उसकी खोई गुड़िया लौटा दी। अमेरिकन एयरलाइंस में काम करने वाले पायलट जेम्स डैनेन को फेसबुक से जैसे ही पता चला कि वैलेंटीना नाम की बच्ची की गुड़िया खो गई हैतो उन्होंने बच्ची को खुश करने के लिए यह कदम उठाया।
बच्ची का परिवार इंडोनेशिया के बाली की यात्रा करके टेक्सास लौट रहा था कि इस दौरान टोक्यो में रुकना पड़ा क्योंकि यहां स्टॉपओवर था। इस बीच पायलट ने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट देखा तो उन्होंने टोक्यो हनेदा एयरपोर्ट पर टर्किश एयरलाइंस से संपर्क किया और उन्हें खोई हुई गुड़िया मिलने पर 9 साल की बच्ची वैलेंटीना को देने के लिए रवाना हुए।
बच्ची को गुड़िया वपिस करने पर डैनेन ने कहा, 'ये मेरा स्वभाव है. मुझे लोगों की मदद करना पसंद है'। वहीं बच्ची को डाॅल मिलने की खुसी में पायलट ने जापानी ट्रीट भी दीं और एक मैप भी दिया। वैलेंटीना ने कहा, 'ये गुड़िया मेरे लिए बहुत अहम है, ये मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. जब हम होटल की तरफ गए, तब वो खो गई थी, मुझे बहुत बुरा लगा. मुझे महसूस हुआ जैसे मेरा दिल टूट गया हो.' वैलैंटीना के पिता ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह इस बात का एक और संकेत है कि इस दुनिया में बहुत दयालुता है।