लोगों के लाइफस्टाइल पर असर डाल सकता है एेसा फोटोशूट

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2015 - 11:30 AM (IST)

कनाडा:आजकल लोग मोटापे से छुटकारा पाने के लिए क्या-क्या नहीं करते ,कोई डाइटिंग करता हैं तो कोई जिम ज्वॉन करता है लेकिन कई लोग मोटापे को पसंद करते हैं जैसे कि ये प्लस-साइज्ड मॉडल्स । इन प्लस-साइज्ड मॉडल्स ने मोटापे को प्रमोट करने के लिए फोटोशूट करवाया।

कनाडा के शोधकर्ताओं का कहना है कि मोटापे को प्रमोट करने के लिए विज्ञापन अभियानों में इन मॉडल्स ने एेसा फोटोशूट करवाया और इस फोटोशूट में सभी प्लस-साइज्ड मॉडल्स ने हिस्सा लिया लेकिन विशेषज्ञों ने ये चेतावनी दी है कि विज्ञापन अभियानों में प्लस साइज्ड मॉडल्स के द्वारा मोटापे को प्रमोट करना गलत है और इसका असर लोगों के लाइफस्टाइल और खाने-पीने की आदतों पर पड़ सकता हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News