जान जोखिम में डाल इस फोटोग्राफर ने क्लिक की एेसी PHOTOS

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2016 - 02:58 PM (IST)

वॉशिंगटन: दुनियाभर में कई एेसे बहादुर लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना एेसे काम कर जाते हैं कि देखने वाले की आंखे खुली की खुली रह जाती है। एेसे ही कुछ अमरीका के एडवेन्चर फोटो जर्नलिस्ट माइक मेजुअल द्वितीय है जिन्होंने तीन सप्ताह पहले हवाई के बिग आइलैंड के वोल्केनो नेशनल पार्ट में ज्वालामुखी का अनोखा फोटो लेने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल दी।

दरअसल खीलुवैया ज्वालामुखी से निकलते लावे का फोटो काफी नजदीक से लेने के लिए माइक लावे की चपेट में आने से बुरी तरह घायल भी हो गए।माइक ने फोटो क्लिक करने के लिए 21 हजार मीटर का खतरनाक रास्ता पैदल तय किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News