फिलीपीन में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 06:52 PM (IST)

मनीला: राजधानी मनीला और आसपास के इलाकों में आज 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिसने इमारतों को हिला दिया। बहरहाल, अभी जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कैनोलोजी एंड सीस्मोलोजी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयनुसार एक बजकर 28 मिनट पर लियान शहर के तट के निकट आया और इसका केंद्र 173 किलोमीटर की गहराई में था।  


अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी है। संस्थान के निदेशक रेनातो सोलिदम ने सरकारी टीवी पर कहा कि भंकूप के केंद्र की गहराई को देखते हुए हमें उससे किसी प्रकार की क्षति की उम्मीद नहीं है। भूकंप के केंद्र के करीब स्थित शहर में एक बचाव अधिकारी ने भी कहा कि किसी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।चश्मदीदों ने कहा कि मनीला और आसपास के इलाकों में स्थित इमारतें भूकंप की वजह से हिलने लगीं और मध्य मनीला में स्थित मलाकान राष्ट्रपति महल और अन्य सरकारी इमारतों के कर्मचारियों को इमारतों से बाहर निकाला गया। नजदीकी शहर बकूर में भी लोगों को इमारतों से बाहर निकाला गया।  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News