फिलीपीन के राष्ट्रपति दुतेर्ते ने अचानक की राजनीति से संन्यास की घोषणा

punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 03:58 PM (IST)

मनीला: फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अचानक राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करके दुनिया को हैरान कर दिया है।  उनका कहना है कि वह अगले साल होने वाले चुनावों में उपराष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हैं और अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद राजनीति से संन्यास ले लेंगे।दुतेर्ते ने अपने पूर्व लंबे समय के सहयोगी  सीनेटर बोंग गो के साथ शनिवार को इस आश्चर्यजनक निर्णय की घोषणा की ।

 

सीनेटर बोंग  उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं । फिलीपीन के संविधान के तहत  राष्ट्रपति का कार्यकाल छह साल के तक सीमित है और विरोधियों ने कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दुर्तते के  उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी की वैधता पर सवाल उठाएंगे। दुर्तते ने 2016 में राष्ट्रपति का पदभार संभाला और अवैध  ड्रग्स तस्करों के खिलाफ  कार्रवाई शुरू की। इस अभियान में  6000 से अधिक छोटे-छोटे संदिग्ध तस्कर मारे गए। दुर्तते के इस अभियान ने  पश्चिमी सरकारों और मानवाधिकार समूहों को चिंतित कर दिया है।  
.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News