परवेज मुशर्रफ ने 23 राजनीतिक दलों का बनाया ‘महागठबंधन’

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 04:41 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 23 राजनीतिक दलों का एक ‘महागठबंधन’ बनाया है। इस महागठबंधन का नाम पाकिस्तान अवामी इत्तेहाद (पी.ए.आई.) होगा और इसकी अध्यक्षता 74 वर्षीय मुशर्रफ करेंगे जबकि इकबाल डार को महासचिव नियुक्त किया गया है। 

दुबई से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मुहाजिर समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाली सभी पार्टियों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने मुत्तहिदा कौमी मूवमैंट (एम.क्यू.एम.) और पाक सरजमीं पार्टी (पी.एस.पी.) को इस नए राजनीतिक गठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News