यहां तनाव मुक्ति के लिए होती है खतरानक चाकू से मसाज ( देखें वीडियो)

punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2017 - 06:01 PM (IST)

ताइवानः  भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग तनाव से मुक्ति चाहते हैं इसलिए लोग स्पा, मसाज का रूख करते हैं। वे मसाज इसलिए कराते हैं ताकि ब्लज सर्कुलेशन अच्छा हो, उनके दिमाग, शरीर की थकान दूर हो और साथ ही रूटीन से जरा ध्यान भटके। लेकिन आपने एक मसाज के बारे में न सुना होगा और न ही आजतक कल्पना की होगी। ताइवान में बड़े चाकू से मसाज की जाती है और नाइफ मसाज वहां काफी प्रचलित हो रहा है।
PunjabKesari
पिछले 30 सालों से हसियाओ मेई फांग नाम की महिला इस तरीके से मसाज दे रही है। इस मसाज की शुरुआती कीमत 30 पौंड यानी करीब 2500 रुपए है। मेई फांग के मुताबिक यह मसाज चीन की देन है जो कि मसाज करने का यह तरीका 2500 साल पुरानी है लेकिन उन्होंने इसे करने का नया तरीका खोजा है जिसमें वो एक की जगह दो मांस काटने वाले चाकू का इस्तेमाल करती हैं।

उनके मुताबिक इस मसाज के जरिए व्यक्ति के अंदर मौजूद ऊर्जा में परिवर्तन होता है और शरीर हल्का महसूस होता है। फांग ने बताया कि यह मसाज जीवन बदल भी सकती है। कई लोग इसे मजाक के तौर पर लेते हैं, लेकिन वो जानते नहीं कि इससे जीवन बदल भी सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News