PAK में महंगाई का कहर ! आसमान छू रही चीनी की कीमतें, दुनिया में ''सबसे महंगा'' आटा खरीद रहे लोग
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 05:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान में लगातार महंगाई का कहर आम जनता पर टूट रहा है। आटा-गेहूं और पैट्रोलियम पदार्थों के बाद अब पाकिस्तान में चीनी की कीमतें लोगों को रुला रही हैं। स्थानीय बाजार में यह 160 रुपये प्रति किलो बिक रही है। थोक बाजार में चीनी की कीमत 132 रुपए से बढ़कर 137 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। 13 जुलाई को कराची में चीनी की खुदरा कीमतें 160 रुपये प्रति किलो थीं।
खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि 20 दिनों के अंदर ही कीमतें 19 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गई हैं। उनका कहना है कि अगले सप्ताह थोक दरों में और उछाल आने पर चीनी की कीमतें 150 रुपए प्रति किलो को भी पार कर जाएंगी। यही नहीं तंगहाली से गुजर रहा पाकिस्तान इस्लामाबाद हवाई अड्डे का संचालन आउटसोर्स करने जा रहा है। इससे जहां संचालन का खर्चा बचेगा, वहीं विदेशी मुद्रा भंडार में भी वृद्धि हो सकेगी। विदेशी संचालकों से इस मुद्दे पर कई बैठकें हो चुकी हैं। जल्दबाजी इसलिए भी है, क्योंकि अगले महीने सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है।
इसके अलावा पाकिस्तान में पिछले कई हफ्तों से देश में आटे की कीमतें आसमान छू रही हैं। कराची और देश के अन्य हिस्सों में आटे की कीमतों के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। पाकिस्तान के कराची में लोग गेहूं के आटे का 20 किलो का बैग 3200 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गया है। पाकिस्तान के लोग शायद दुनिया में 'सबसे महंगा' आटा खरीद रहे हैं तो यह गलत नहीं होगा। कीमतों में भारी बढ़ोतरी से सबसे ज्यादा परेशानी पाकिस्तान की आवाम को हो रही है। सरकारी सब्सिडी वाले आटे के लिए लंबी कतारें देखी जा रही हैं। कराची में आटे की कीमत इस्लामाबाद और पंजाब की कीमतों से अधिक है।
पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज ने बताया कि कराची में आटे के 20 किलो बैग की कीमत में ₹200 की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे कीमतें बढ़कर ₹3,200 हो गई हैं। इस बीच, हैदराबाद में 20 किलो का बैग ₹140 की बढ़ोतरी के बाद ₹3,040 में उपलब्ध था। वहीं, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, सियालकोट और खुजदार में 20 किलो बैग की कीमतों में क्रमश: 106 रुपये, 133 रुपये, 200 रुपये और 300 रुपये बढ़ाए गए हैं।