सेल के लिए इस कद्र दिवाने हो गए लोग कि...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 12:34 PM (IST)

लंदन/सिडनीः ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के कई देशों में बॉक्सिंग डे का शोरगुल है । सिडनी हो या लंदन हर जगह सेल के दिवाने लोग लंबी-लंबी लाइनों में खड़े नजर आए। सिडनी में लोग रातभर मॉल और सड़कों पर बैठे स्टोर खुलने का इंतजार करते रहे। इसे साल का सबसे बड़ा शॉपिंग इवेंट माना जाता है

ब्रिटेन के वेस्ट यॉर्कशायर, वेस्ट मिडलैंड्स, नॉर्थ टिनेसाइड और ग्लॉसेस्टरशायर में स्टोर्स पर भारी भीड़ दिखी। माना जा रहा है कि देर रात तक देश के आधे से ज्यादा यंगस्टर्स बॉक्सिंग सेल के लिए स्टोर पहुंचेंगे। साल के सबसे बड़े शॉपिंग डे के दिन इस बार 4 बिलियन पाउंड (332 अरब रु.) खर्च होने की उम्मीद है। पिछले साल बॉक्सिंग डे पर रिकॉर्ड 3.76 बिलियन पाउंड खर्च हुए थे। ऑस्ट्रेलिया में भी साल की सबसे बड़ी सेल के मौके पर हर प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट है। उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया में इस दिन 2 बिलियन डॉलर खर्च होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News