पेंटागन ने अफगानिस्तान से सेना हटाने का बनाया प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:48 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अचानक अफगानिस्तान के सेना वापस बुलाने के फैसले के दौरान वहां से सेना हटाने के बारे में योजना तैयार की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने अफगानिस्तान के लिए यह योजना हाल ही में ट्रंप के सीरिया को लेकर नीति में बदलाव के बाद बनाई है।

 

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि फिलहाल व्हाइट हाउस ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों को वापस लेने का कोई आदेश नहीं दिया है। इससे पहले सोमवार को को यूएस जनरल ओस्टिन स्कॉट मिलर ने काबुल में कहा कि अमेरिका ने पिछले वर्ष से लेकर अबतक अफगानिस्तान से अपने 2000 सैनिकों को कम कर लिया है। उल्लेखनीय है कि गत 7 अक्टूबर को ट्रंप ने उत्तरी सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने की घोषणा की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News