168 सीटों वाले विमान ने अकेले पैसेंजर के लिए भरी उड़ान

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 11:48 AM (IST)

लंदनः कई बार जिंदगीं में इंसान को एेसे अनुभव मिलते हैं जिन्हें वह जिंदगी भर नहीं भूलना चाहता । एेसा ही कुछ हुआ साद जिलानी नाम के व्यक्ति  के साथ जिसे फ्लाइट में अकेला पैसेंजर होने का मजेदार अनुभव हासिल हुआ। दोस्त की शादी में शामिल होने गए साद जिलानी  को ग्रीस के कोर्फू से इंग्लैंड के बर्मिंघम लौटना था।
PunjabKesari
उन्होंने 40 यूरो (करीब 3200 रुपए) खर्च कर प्लेन की टिकट बुक कराई। हालांकि, एयरपोर्ट पहुंचने पर फ्लाइट स्टाफ ने उसे बताया कि 168 सीटों वाले विमान में वे इकलौते यात्री हैं। दूसरे पैसेंजर ने अपना टिकट ऐन मौके पर कैंसिल कर दिया था। जैसे ही साद विमान में चढ़े, केबिन क्रू ने उनका शानदार स्वागत किया। साद के लिए प्लेन में बेहतरीन गाने बजाए गए। पायलट ने उन्हें कॉकपिट में बिठाकर सेल्फी भी खिंचवाई
PunjabKesari
इस तरह से वेलकम के लिए साद ने क्रू की तारीफ की और कहा कि सफर में अकेला होने के बावजूद फ्लाइट स्टाफ ने उन्हें बिल्कुल बोर नहीं होने दिया। ये अपने आप में फाइव स्टार जैसा अनुभव था। फ्लाइट कंपनी जेट 2 ने उन्हें लैंडिंग के बाद 60 यूरो का वाउचर भी दिया, जिसके जरिए वे अपनी अगली यात्रा में इस्तेमाल कर सकेंगे। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News