पेरिसः मई दिवस पर प्रदर्शन में मैकडॉनल्ड्स के रेस्टोरेंट में लगाई आग, सैकड़ों हिरासत में

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 09:44 AM (IST)

पेरिसः मध्य पेरिस में मई दिवस पर दंगों के बाद करीब 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के सार्वजनिक क्षेत्र में सुधारों के खिलाफ मार्च निकला। इस दौरान नकाबपोश युवकों ने मैकडॉनल्ड्स के एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी और कई वाहनों को जला दिया।

पेरिस पुलिस के मुताबिक , काले रंग के जैकेट पहने और चेहरे पर नकाब लगाए करीब 1,200 प्रदर्शनकारी कल एक मई के पारंपरिक प्रदर्शन में शामिल हुये। ये प्रदर्शनकारी ‘ पेरिस उठो ’ और ‘ पुलिस से हर कोई नफरत करता है ’ का नारा लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शहर से पूर्व में स्थित ऑस्टरलिट्ज स्टेशन के निकट मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ की और उसे आग लगा दी।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की। पुलिस ने बताया कि कल रात 276 लेगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 102 लोग हिरासत में हैं।      
          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News