सिंगापुर की सत्ता पर PAP का दोबारा कब्जा, 93 में 83 सीटों पर मिली जीत

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 05:17 AM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग को अपने चुनाव क्षेत्र अंग मो किओ से दोबारा चुन लिया गया है। शुक्रवार को हुए आम चुनाव में सत्ताधारी दल पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) की भारी मतों से जीत हासिल की है। देश के 93 संसदीय सीटों में से 83 पर पीएपी ने जीत प्राप्त की है। ली और उनके दल को 71.91 प्रतिशत मत मिले हैं। वहीं ली ने वोट शेयर को "सम्मानजनक" बताया है। पीएपी के पोस्ट-रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, "हमारे पास स्पष्ट जनादेश है, लेकिन लोकप्रिय वोट का प्रतिशत उतना अधिक नहीं है जितना मुझे उम्मीद थी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News