अंडरक्रॉफ्ट पैलेस के चैपल में रखा जाएगा पामर का शव

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 12:27 PM (IST)

लंदनः पुलिस कांस्टेबल पामर (48) की पिछले हफ्ते ब्रिटिश संसद पर हमला करने वाले आतंकवादी खालिद मसूद ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पामर की सहायता करने पहुंचे सशस्त्र अधिकारियों ने मसूद को मार गिराया था।

संसद के एक अधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि महारानी ने यह सम्मान इसलिए दिया, क्योंकि पामर ने संसद की सुरक्षा के लिए अपने प्राण गंवाए। हालिया समय में सिर्फ 2 प्रमुख राजनोताओं के शव को संसद भवन के सेंट मैरी अंडरक्रॉफ्ट चैपल में रखे जाने की अनुमति मिली।

पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर को 2013 में और उसके एक साल बाद लेबर पार्टी के वरिष्ठ सांसद टोनी बेन को यह सम्मान मिला। लंदन के साउथवार्क कैथ्रेडल में अंतिम संस्कार से पहले पामर का शव 9 और 10 अप्रैल को चैपल में रखा जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News