एजाज का पलटवार- बासित का लिखा पत्र ''बकवास''

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 12:29 PM (IST)

इस्लामाबादः  अमरीका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने अब्दुल बासित की ओर से लिखे गए एक पत्र को 'बकवास' करार दिया और पलटवार करते कहा कि 'ईर्ष्या का कोई इलाज नहीं है।' बासित भारत में उच्चायुक्त रह चुके हैं। अपने पत्र में बासित ने चौधरी को 'अब तक का सबसे खराब विदेश सचिव' करार दिया था और आरोप लगाया था कि वो उफा में भारत के साथ जारी साझा बयान सहित विदेश नीति से जुड़ी कई त्रासदियों के ज़िम्मेदार हैं।

चौधरी, अमरीका में राजदूत बनने से पहले पाकिस्तान के विदेश सचिव की भूमिका में थे। बासित के पत्र के बारे में चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि ये पत्र टिप्पणी के लायक नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने देश की सेवा की है। बासित जैसे कुछ लोग ये समझ नहीं पाते कि ज़िंदगी इंसानी कोशिश और तकदीर का मेल है। ज़िंदगी ने हमें जो दिया उसे हमें पूरी शिद्दत से कुबूल करना चाहिए और खुदा का शुक्र करना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News