पाकिस्तान में उपचुनाव की जंग: 13 सीटों पर वोटिंग, हाई सुरक्षा अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:37 PM (IST)

Islamabad:  पाकिस्तान में रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नेशनल असेंबली और पंजाब असेंबली की 13 सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इन 13 सीटों में से छह सीट नेशनल असेंबली और सात सीट पंजाब असेंबली की हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए मतदान कार्यक्रम के अनुसार, मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और बिना किसी विराम के शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसदों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद अधिकतर सीट खाली घोषित कर दी गई थीं। इन सांसदों को नौ मई, 2023 को अपनी पार्टी के प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में सैन्य और असैन्य ठिकानों पर हुए हमलों में कथित तौर पर शामिल होने का दोषी ठहराया गया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News