पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने Afghan सीमा पर 5 आतंकियों को किया ढेर

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 08:40 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अफगानिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 संदिग्ध आतंकियों को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। यह जानकारी पाकिस्तान सेना के मीडिया विभाग आईएसपीआर (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स) ने दी है।

रिपोर्ट के अनुसार ये आतंकवादी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह से जुड़े हुए थे। वे रविवार तड़के बलूचिस्तान के अशांत झोब जिले में पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों को उनके मूवमेंट की जानकारी पहले से थी जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

 

यह भी पढ़ें: "मोनालिसा की खूबसूरती बनी सिरदर्द, Kumbh Mela छोड़ने को मजबूर हुई वायरल गर्ल"

 

आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सभी पांचों आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के बाद इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित कर लिया है और यह सुनिश्चित किया कि इलाके में कोई और खतरा न हो। झोब जिला पहले भी आतंकवादी गतिविधियों का शिकार रहा है और हालिया घटना ने इलाके की सुरक्षा स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

गौरतलब है कि टीटीपी एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है जो पाकिस्तान में कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। यह संगठन अफगानिस्तान में मौजूद अपने ठिकानों से पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करता रहता है।

यह घटना पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को भी उजागर करती है। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहते हैं जिससे दोनों देशों की सीमा पर तनाव बना रहता है।

वहीं सुरक्षा बलों ने यह स्पष्ट किया है कि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News