पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने कश्मीर में स्थिति पर की चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 10:12 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को मुलाकात की और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों तथा कश्मीर में स्थिति पर चर्चा की। तीन साल का कार्यकाल विस्तार मिलने के बाद से यह पाकिस्तानी सेना प्रमुख की खान के साथ पहली बैठक है।

खान ने ‘‘क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल'' का हवाला देते हुए सोमवार को कार्यकाल विस्तार का एलान किया था। जनरल बाजवा (58) को तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर 29 नवंबर को सेवानिवृत्त होना था लेकिन अब वह नवंबर 2022 तक सेना प्रमुख के पद पर बने रहेंगे।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि खान और जनरल बाजवा के बीच चर्चा में राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों और कश्मीर में स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया गया। पांच अगस्त को भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने नयी दिल्ली के साथ राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News