पेपर लीक होने पर पाक ने भारत पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 12:56 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के एक मंत्री ने शनिवार को सिंध प्रांत में इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने पर भारत पर आरोप लगाया है।


मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, प्रांतीय शिक्षा मंत्री जाम महताब दहर ने यह दावा उस वक्त किया जब इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा से 40 मिनट पहले ही सोशल मीडिया में आ गया था। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से दिखाई देता है कि प्रश्नपत्रों को लीक करने के लिए भारतीय मोबाइल फोन के सिम का प्रयोग किया गया।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) और आतंकवाद निरोधक विभाग से इस मामले में मदद मांगी है। दहर ने कहा, 'सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News