पाकिस्तान सरकार ने किया पूर्व वित्त मंत्री डार का राजनयिक पासपोर्ट निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 03:25 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व वित्त मंत्री इसहाक डार का राजनयिक पासपोर्ट निलंबित कर दिया है। पनामा पेपर से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्हें फरार घोषित किया गया है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह 68 वर्षीय डार के प्रत्यर्पण की वापसी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था। पनामा पेपर मामले में शीर्ष न्यायालय के जुलाई 2017 के फैसले के मद्देनजर अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालती कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद वह देश से बाहर चले गए थे।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, विदेश कार्यालय ने ब्रिटेन में रह रहे डार, उनकी पत्नी का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया। कानून के तहत संघीय वित्त मंत्री का पद छोडऩे के 30 दिन के भीतर उन्हें अपना और पत्नी का राजनयिक पासपोर्ट सौंपना था। राजनयिक पासपोर्ट सुपुर्द किये जाने के बाद उन्हें सामान्य पासपोर्ट मिल सकता है। अखबार ने कानूनी विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि डार का पासपोर्ट रद्द होने से उनकी गतिविधियां रूक जायेगी और वह इंग्लैंड से दूसरे देश की यात्रा नहीं कर पाएंगे। हालांकि डार राजनीतिक शरण ले सकते हैं। डार के प्रत्यर्पण के संबंध में पाकिस्तान के अनुरोध पर इंटरपोल ने अभी तक फैसला नहीं किया है ।           
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News