पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी के पक्ष में सुब्रमण्यम स्वामी

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 09:08 PM (IST)

न्यूयॉर्क: भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पाबंदी लगाने की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें देश में काम करने की इजाजत देकर भारतीय लोगों की चेतना को कमजोर नहीं किया जा सकता।   

न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के छात्रों की आेर से यहां आयोजित ‘भारत एवं पाकिस्तान एक उप-महाद्वीपीय मामला’ शीर्षक वाले एक सम्मेलन में स्वामी ने कहा,‘‘आज हम एेसी स्थिति में हैं जिसमें हमें देश के दिमाग को इस बात के लिए तैयार करना है कि भविष्य में एेसी संभावना पैदा हो सकती है कि हमें युद्ध करना पड़े। हम पहले ही पाकिस्तान के साथ चार बार युद्ध कर चुके हैं, यह कोई असाधारण बात नहीं है।’’ उन्होंने कल सम्मेलन में कहा,‘‘लोगों के दिमाग को तैयार करने के लिए हम सिनेमा कलाकारों और क्रिकेट खिलाडिय़ों को हमारे देश आकर खेलने नहीं दे सकते। हम एेसा नहीं होने दे सकते। जिस दिन पाकिस्तान में सामान्य स्थिति होगी हम क्रिकेट और सिनेमा फिर से शुरू करने वाले पहले देश होंगे।’’ 

स्वामी ने कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं है, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगी और ‘‘यदि यह हुआ तो हम अपने पास उपलब्ध साधनों से पलटवार करेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘देश का मूड मैं जो देख रहा हूं, वह पिछले कुछ सालों में सख्त हुआ है और यह एेसी जगहों पर दिख रहा है जहां कई लोग सोचते थे कि हम वहां दखल नहीं देेंगे, उदाहरण के तौर पर भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का नहीं आना। लेकिन देश में एेसा मूड है कि वे नहीं चाहते कि पाकिस्तान को लेकर हमारे रवैये में नरमी आए।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News